अब लगी वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में आग- यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

12 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग से बचने...

Update: 2023-11-16 05:17 GMT

इटावा। देश में रेल हादसों का सिलसिला पिछले काफी समय से तेजी के साथ चल रहा है। 12 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग से बचने के लिए यात्रियों ने ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे इटावा के नजदीक से होकर गुजरते समय वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसे का शिकार हुई ट्रेन बुधवार की सवेरे देश की राजधानी दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इटावा पहुंचने पर वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच 5-6 में आग लग गई। घटना का उस समय पता चला जब बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने कोच के भीतर से धुआं उठते हुए देखा। आग लगने की जानकारी मिलते ही भीतर बैठे यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई।

जिस समय आग लगने की यह घटना हुई, उस समय ट्रेन की स्पीड तकरीबन 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। लोगों ने इस हादसे की तुरंत टीटीई को जानकारी दी। जिसके चलते ट्रेन को प्लेटफार्म के पहले ही आउटर पर रोक दिया गया। ट्रेन के बाथरूम के पास से धुआं उठा और थोड़ी ही देर में पूरी बोगी में भर गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तो भगदड़ के कारण लोग नींद से जागे। कोच के भीतर मौजूद यात्रियों का दम घटने लगा था और वह बेहोश होकर गिरने लगे थे। यात्री इस नजारे को देखकर गेट की तरफ भाग लिए।

एक दूसरे पर चढ़कर ट्रेन से निकलने की कोशिश के चलते मची भगदड़ में कई यात्री जख्मी हो गए हैं। जबकि दम घुटने की वजह से कई यात्रियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।उल्लेखनीय है कि तकरीबन 12 घंटे पहले ही बुधवार को दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News