अब यहां आया भूकंप- टूटी घरों की खिड़कियां- मछुआरों को पहुंचा नुकसान
लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि भूकंप की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
नई दिल्ली। जोएला प्रांत में आए भूकंप ने चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया है। धरती के नीचे हुई हलचल के बाद आए भूकंप की वजह से कई घरों की खिड़कियां टूट गई है और मछुआरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
साउथ कोरिया के जोयला प्रांत में आए 4.8 तीव्रता के भूकंप से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। भूकंप का केंद्र जमीन के 8 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के दौरान कई घरों की खिड़कियां टूटने से लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और वह वह दहशत के मारे अपने घरों एवं दुकानों से निकलकर बाहर खुले मैदान में आ गए थे।
भूकंप की वजह से मछुआरों को भी काफी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि भूकंप की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। आफ्टर शाॅक की आशंका को देखते हुए अब साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह खाली वाली जगह से नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाएं।