हिज्ब उत तहरीर के दर्जनभर ठिकानों पर NIA की रेड-आतंकी..

नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम के अधिकारी तमिलनाडु में हिज्ब- उत- तहरीर संगठन से जुड़े 11 ठिकानों पर सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

Update: 2024-09-24 07:09 GMT

चेन्नई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम तमिलनाडु में हिज्ब उत तहरीर के तकरीबन दर्जन पर ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया है छापा मार कार्यवाही का निशाना बने संगठन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है।

मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम के अधिकारी तमिलनाडु में हिज्ब- उत- तहरीर संगठन से जुड़े 11 ठिकानों पर सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की ओर से इसी साल केस दर्ज किया गया था।

Full View

राष्ट्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि संगठन भारत में इस्लामिक कट्टर पंथ को बढ़ावा देने के लिए अपनी गतिविधियां चल रहा है और यह संगठन युवाओं को जैविक हथियारों की ट्रेनिंग देने में भी लगा हुआ है। आरोप है कि हिज्ब उत तहरीर संगठन धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद जैसे मामलों में भी शामिल होकर अपनी महती भूमिका निभा रहा है।

Tags:    

Similar News