यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की नई तिथि घोषित- इस दिन होंगे एग्जाम

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा हासिल होगी।

Update: 2024-07-25 06:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60244 पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से अब यह लिखित परीक्षा 5 दिनों तक कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पिछले दिनों पेपर लीक होने की वजह से निरस्त की गई यूपी पुलिस सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की नई तिथि का ऐलान किया गया है।



उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली यह परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा की तिथियों का ऐलान करने के साथ इस बात की भी घोषणा की गई है कि लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा हासिल होगी।

Tags:    

Similar News