तिरुपति मंदिर के प्रसादम को लेकर नया विवाद- भक्त ने किया कीड़ा मिलने..
उधर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम अर्थात टीटीडी ने भक्त के इस दावे को खारिज कर दिया है।
चेन्नई। श्री तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में अभी चर्बी की मिलावट का मामला ठंड भी नहीं हुआ था कि अब एक भक्त की ओर से भगवान वेंकटेश्वर के प्रसादम में कीड़े मिलने का दावा किया है। मंदिर के अधिकारियों ने कहा है कि प्रसादम परोसने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पत्ते से यह कीड़ा आया होगा।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसादम में एक भक्त की ओर से दही चावल में कनखजूरा मिलने का दावा किया गया है। भक्त के मुताबिक बुधवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे जब मंदिर में भोजन के रूप में प्रसादम परोसा जा रहा था तो उसके दही चावल में कनखजूरा मिला है। उधर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम अर्थात टीटीडी ने भक्त के इस दावे को खारिज कर दिया है।
मंदिर के दर्शन के लिए वारंगल से तिरुपति आने वाले भक्त चंदू का कहना है कि जब मैंने कर्मचारियों के सामने यह मुद्दा उठाया तो उनकी प्रतिक्रिया अत्यंत चौंकाने वाली रही, क्योंकि उनका कहना था कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है।
इसके बाद चंदू ने प्रसादम का फोटो और वीडियो लेकर मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने पहले इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बाद में उसे डराने धमकाने की उन्होंने कोशिश की।