New Agricultural laws से किसानों की बढ़ेगी आय: किशन रेड्डी
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रभावित तरीके से लागू किया जाता रहेगा।
हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि नये कृषि कानूनों से देशभर में किसानों काे लाभ होगा और उनकी आय में भी इजाफा होगा।
मंत्री किशन रेड्डी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि विपक्षी पार्टियां कृषि कानून को लेकर किसानों में गलत जानकारी प्रसारित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून या अध्यादेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कम करने या हटाने का कोई उल्लेख नहीं हैं।
मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रभावित तरीके से लागू किया जाता रहेगा। यदि किसानों को बाजार से उनकी धान का उचित दाम नहीं मिलेगा तो केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत धान खरीदेगी।"
मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सुधार करते हुए नये कृषि कानून लागू किये हैं जिससे किसानों की आय दुगनी होगी और ये नये कानून किसानों को देश में मनचाहे दामों और कही भी धान बेचने की स्वतंत्रता देगा।"
गृह राज्य मंत्री ने कहा, "अभी तक किसी भी आम किसान ने किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं किया है और अब तक हुए प्रदर्शनों में कांग्रेस और वाम दल समेत विपक्षी पार्टियों राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रदर्शन किया है।"
उन्होंने कहा कि वह समूचे तेलंगाना में किसानों को जागरुक करने को लेकर सेमिनार और चर्चाओं के जरिये नये कृषि कानूनों के प्रति जागरुकता फैलाएंगे।
वार्ता