NEET यूजी परीक्षा लीक मामला - जंतर मंतर पर NSUI ने काटा बवाल
फिलहाल एनएसयूआई के प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।
नई दिल्ली। NEET -UG पेपर लीक और गड़बड़ी के मामले को लेकर एनएसयूआई के सदस्यों ने जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की डिमांड की। इस दौरान बैरीकेड कूदने वाले प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाबलों द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
सोमवार को NEET -UG परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दोपहर बाद राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर बवाल काटते हुए जमकर प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने संसद का घेराव करने की कोशिश के प्रयास में पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने बेरिकेडिंग तोडकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की डिमांड के साथ NEET -UG परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई है। फिलहाल एनएसयूआई के प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है।