नवनीत की असदुद्दीन को नया चैलेंज- बोली तोप देखने आ रही हूं हैदराबाद

नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी को चैलेंजे दिया है कि मैं जल्दी हैदराबाद आ रही हूं।

Update: 2024-05-11 06:17 GMT

नई दिल्ली। अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तोप और बड़ा गोला बताने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा ने कहा है कि अकबरुद्दीन जैसी तोप को ठिकाने लगाने के लिए राम भक्त देश की हर गली में घूम रहे हैं और मैं सैनिक की बैटी हूं जिसके चलते अकबरुद्दीन जैसी तोप उनके घर के बाहर सजावट के लिए रखी गई है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी जिस अकबरुद्दीन को तोप बता रहे उनके जैसी तोप हम अपने घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं।

उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि उन्होंने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन को नियंत्रण में रखा है। नवनीत राणा ने कहा है कि यह अच्छा है कि उन्होंने अपने भाई को नियंत्रण में रखा हुआ है, अन्यथा रामभक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी को चैलेंजे दिया है कि मैं जल्दी हैदराबाद आ रही हूं।

उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सुप्रीमो अलादीन ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि उनका छोटा भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक तोप की तरह था, जिसे मैंने काफी प्रयासों के बाद नियंत्रित किया है। ओवैसी ने हुंकार भरते हुए कहा था कि मैंने अकबरुद्दीन ओवैसी को रोक दिया है, आप नहीं जानते कि छोटे कौन है? वह एक कैनन है। सालार का बेटा है। आप क्या चाहते हैं कि मुझे उसे छोड़ देना चाहिए?

Tags:    

Similar News