दो कांवड़ियों को लगी बाइक की टक्कर के बाद नेशनल हाईवे किया जाम

उत्तराखंड तीर्थनगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे दो कांवड़ियों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।

Update: 2023-07-24 11:33 GMT

पीलीभीत। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे दो कांवड़ियों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे से नाराज हुए कांवड़ियों ने पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। कांवड़ियों द्वारा हाईवे पर जाम लगाए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक कांवड़ियों की मिन्नतें करने के बाद जाम को खुलवाया।

सोमवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया के रहने वाले भानु प्रताप और संजीव कुमार उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे। अमरिया कस्बे में पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दोनों कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने हाईवे को बाधित करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।


जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन आधे घंटे की दौड़-धूप के बाद जाम लगा रहे कांवरियों को समझा-बुझाकर शांत करने में सफल रही। पुलिस ने घायल हुए दोनों कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सदर डॉक्टर प्रतीक दहिया ने बताया है कि कांवड़ियों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवा दिया गया है। घायल हुए दोनों कांवड़ियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News