नागा संन्यासी की तपस्या पूरी- 108 घरों के गंगाजल से किया स्नान

प्रमोद गिरी महाराज की तपस्या पूरी हुई तो अंतिम दिन उन्होंने 108 घड़ों में भरे गंगाजल से स्नान किया है।;

Update: 2025-01-23 07:30 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में शामिल होने के लिए आए नागा संन्यासियों के अलग-अलग रंग और तपस्या करने के ढंग देखने को मिल रहे हैं। 21 दिन से जलधारा तपस्या कर रहे प्रमोद गिरी की जब आज तपस्या पूरी हुई तो ब्रह्म मुहूर्त में उन्होंने 108 घड़ों के गंगाजल से स्नान किया।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित सेक्टर-20 में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के मुख्य गेट के पास एक नागा संन्यासी जमीन पर बैठे हुए थे, जहां 10 से भी ज्यादा लोग एक-एक करके घड़े का पानी जमीन पर विराजमान नागा संन्यासी के ऊपर डालते जा रहे थे।

इस दौरान चारों तरफ खड़े लोग हर-हर गंगे हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए वातावरण को भक्ति मय बना रहे थे। इस दौरान अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती ने बताया कि गंगाजल से स्नान कर रहे नागा संन्यासी प्रमोद गिरी जलधारा तपस्या कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को 21 दिन बाद जब प्रमोद गिरी महाराज की तपस्या पूरी हुई तो अंतिम दिन उन्होंने 108 घड़ों में भरे गंगाजल से स्नान किया है।Full View

Tags:    

Similar News