कुर्नूल में TDP नेता का मर्डर-गांव में बना भारी तनाव- एसपी ने गांव...
पुलिस अधीक्षक ने खुद गांव का दौरा करते हुए लोगों से संयम बनाए रखने को कहा है।
नई दिल्ली। कुरनूल जनपद में तेलुगु देशम पार्टी के नेता की हत्या कर दिए जाने से गांव में भारी तनाव फैल गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने खुद गांव का दौरा करते हुए लोगों से संयम बनाए रखने को कहा है।
सोमवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के बोमम्मिरेडडी पल्ली गांव में तेलुगु देशम पार्टी के नेता गौरी नाथ चौधरी का मर्डर कर दिया गया है। तेलुगु देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरी नाथ चौधरी की मर्डर का आरोप वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। तेलुगु देशम पार्टी के नेता के मर्डर की घटना के बाद गांव में भारी तनाव व्याप्त हो गया है ।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने हालातों को देखते हुए पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। उधर पुलिस अधीक्षक ने गांव का दौरा करते हुए हत्या को लेकर गुस्साये लोगों से संयम बनाए रखने को कहा है।
तेलुगु देशम पार्टी के नेता गोरी नाथ चौधरी की हत्या के पीछे राजनीतिक दुश्मनी होना बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जात शुरू कर दी है और टीडीपी नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।