घर के बाहर सफाई कर रही महिला की नगर निगम की गाड़ी ने ले ली जान
परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए ड्राइवर को पड़कर बंधक बना लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया।
मेरठ। घर के बाहर स्वच्छता रखने के लिए झाड़ू लगा रही महिला की नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने जान ले ली है। ड्राइवर की लापरवाही से घर के बाहर सफाई कर रही वृद्धा की मौत होने से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाते हुए खूब हंगामा किया। बाद में पार्षदों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ।
शुक्रवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद नगर की गली नंबर 15 में रहने वाली 60 वर्षीय महिला सिराजन पत्री हबीबुर रहमान अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी।
इसी दौरान मोहल्ले में कूड़ा उठाने आया नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को बैक करने लगा। इस दौरान नगर निगम की गाड़ी की चपेट में आई सिराजन धडाम से जमीन पर गिर पड़ी और गाड़ी का पहिया जमीन पर पड़ी महिला के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते सिराजन की मौत हो गई।
मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर नगर निगम के ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए और वह अपनी जान बचाने के लिए मौके से गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन महिला के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए ड्राइवर को पड़कर बंधक बना लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया।
मौके पर हो रहे हंगामे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे नगर निगम के कुछ पार्षदों ने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात करते हुए बातचीत की। काफी देर की गहमा-गहमी के बाद पार्षदों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और महिला के परिवार वालों ने किसी तरह की कार्यवाही से इनकार कर दिया।