चलती बस बनी आग का गोला- बैरियर के पास जलकर खाक हुई बस

बीच सड़क पर खाक हुई बस में सवार यात्रियों को समय रहते उतार लिया गया था।;

Update: 2024-04-17 08:36 GMT

शहडोल। यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस अचानक से आग का गोला बन गई। सूचना देने के तकरीबन 2 घंटे बाद फायर कर्मियों के पहुंचने तक आग का गोला बनी बस जलकर खाक हो चुकी थी। बीच सड़क पर खाक हुई बस में सवार यात्रियों को समय रहते उतार लिया गया था।

बुधवार को शहडोल में गोहा पारु थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट बैरियर के पास सड़क पर दौड़ रही बस अचानक से आग का गोला बन गई। मनीष ट्रेवल्स की यह बस रायपुर से चलकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी। हादसे के समय बस के भीतर तकरीबन 50 यात्री सवार थे, जैसे ही यात्रियों से भरी यह बस गोहपारु बैरियर के पास से होकर गुजरी, वैसे ही अचानक से बस का पिछला टायर फट गया।

टायर फटते ही जोरदार धमाका हुआ और बस के भीतर आग लग गई। ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं हो सकी, जिसके चलते बस सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ती रही। बैरियर पर तैनात वन कर्मी रमेश कुशवाहा ने जब बस में आग लगी देखी तो उसने जोर-जोर से आवाज लगाकर ड्राइवर को सचेत करने का प्रयास किया। लेकिन उसकी आवाज ड्राइवर तक नहीं पहुंच सकी।  

बस में सवार यात्रियों की जान को लेकर चिंतित हुए वनकर्मी ने अपनी बाइक उठाई और बस के पीछे दौड़ा दी। बस के साइड ग्लास में वन कर्मी ने टोर्च की रोशनी दिखाते हुए ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतार दिया गया। मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। लेकिन आरोप है कि दमकल कर्मी सूचना देने के तकरीबन 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे, उसे समय तक बस आग में जलकर खाक हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News