स्पेन से ताजमहल देखने आई पर्यटक का बंदरों ने कर दिया ऐसा हाल

प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल को निहारने के लिए स्पेन से आई पर्यटक के ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया

Update: 2022-09-19 09:39 GMT

आगरा। प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल को निहारने के लिए स्पेन से आई पर्यटक के ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया। तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी मुश्किल से महिला को बंदरों के चंगुल से छुड़ाया जा सका। फोटोग्राफरोेेेें एवं एएसआई कर्मचारियों ने पर्यटक का प्राथमिक उपचार किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

सोमवार को स्पेन से पर्यटक के रूप में आया एक कपल ताजमहल की खूबसूरती निहारने के लिए आगरा पहुंचा था। ताजमहल पहुंचे कपल ने जब सेंट्रल टैंक पर फव्वारें में नहा रहे बंदरों की तस्वीर खींचने की कोशिश की तो नजदीक पहुंचते ही बंदर ने आक्रामक होते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान बंदर ने महिला पर्यटक के पैर पर काट लिया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर ताजमहल के भीतर मौजूद फोटोग्राफर तुरंत मौके पर पहुंचे और एएसआई कर्मचारियों को सूचना देते हुए मौके पर बुलवाया। लोगों ने किसी तरह से बंदरों के झुंड को वहां से खदेड़ा और घायल हुई पर्यटक को प्राथमिक उपचार देकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।



Tags:    

Similar News