बच्चों को छोड़ने खड़ी महिला पर बंदरों का हमला- ऐसे बची जान

स्कूल जा रहे बच्चों को छोड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी महिला के ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया।

Update: 2022-11-09 10:28 GMT

बिजनौर। स्कूल जा रहे बच्चों को छोड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी महिला के ऊपर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया। पीछे पडे बंदरों से बुरी तरह से घिरी महिला ने किसी तरह पड़ोस के घर के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बंदरों का झुंड एक स्कूटी के ऊपर कब्जा करके बैठ गया।

बुधवार को जनपद बिजनौर के चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी धनोरा रोड निवासी महिला अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ऊपर की मंजिल से उतरकर नीचे आई थी। जैसे ही महिला अपने बच्चे को लेकर बस के इंतजार में मकान के बाहर सडक पर पहुंची तो उसी दौरान आए बंदरों के झुंड ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया।

बंदरों के हमले से कई जगह चोट लगने से घायल हुई महिला ने जब अपनी जान बुरी तरह से बंदरों के कब्जे में फंसी हुई देखी तो उसने मौके दौड़ लगा दी। इधर उधर दौड़ लगाने के बाद महिला को जब एक मकान का दरवाजा खुला हुआ मिला तो वह तुरंत उसके भीतर घुस गई और दरवाजा बंद कर लिया। तब कहीं जाकर महिला की बंदरों से जान बच सकी।

महिला को घर के भीतर खदेड़ने के बाद बंदरों के झुंड ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी के ऊपर अपना कब्जा जमा लिया। स्कूटी मालिक कहीं जाने की फिराक में था। लेकिन स्कूटी के ऊपर बंदरों के कब्जे को देखकर उसकी हिम्मत जवाब दे गई और वह बंदरों के वहां से जाने का इंतजार करने लगा। काफी देर बाद बंदरों का यह झुंड अपना आते  के बाद जब मौके से विदा हुआ तब महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और स्कूटी सवार भी तुरंत वहां से नो दो ग्यारह हो गया।

Tags:    

Similar News