निरीक्षण करने पहुंचे बंदर ने खंगाली फाइलें- केले की रिश्वत से इनकार

घूमते हुए तहसील के दफ्तर में पहुंचे बंदर ने निरीक्षण के दौरान ऑफिस में बैठकर जांच पड़ताल करते हुए फाइलों को खंगाला।

Update: 2023-10-15 10:28 GMT

सहारनपुर। घूमते हुए तहसील के दफ्तर में पहुंचे बंदर ने निरीक्षण के दौरान ऑफिस में बैठकर जांच पड़ताल करते हुए फाइलों को खंगाला। इस दौरान बंदर को भगाने के लिए जब उसे केले की रिश्वत देने की कोशिश की गई तो उसने घूस लेने से इनकार कर दिया। बाद में वन विभाग की टीम ने दफ्तर में फाइल खंगाल रहे बंदर को खदेड़ा।

दर असल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद सहारनपुर की बेहट तहसील का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कहीं से घूमता हुआ पहुंचा बंदर दफ्तर की मेज पर जाकर बैठ गया और वहां पर रखें रजिस्टर एवं फाइलों के पन्ने उलट-पुलट कर गहनता के साथ देखने लगा।

काफी समय तक बंदर किसी अफसर की तरह फाइलों को पलटते हुए उनमें कमियां टटोलता रहा। इस दौरान किसी की भी हिम्मत उसे दफ्तर से खदेड़ने की नहीं हुई। हालांकि इस दौरान बंदर को वहां से खदेड़ने के लिए उसे केले की रिश्वत देने की कोशिश की गई। मगर बंदर ने भ्रष्टाचार में अपने हाथ रंगने से इनकार करते हुए घूस में मिल रहे केले खाने से मना कर दिया।

काफी समय बाद तक भी जब बंदर की दफ्तर से रवानगी नहीं हुई तो पुलिस और वन विभाग को इस मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद बंदर को वहां से खरीदने में सफलता पाई।

हालांकि बेहट तहसील के एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उनकी तहसील परिसर के किसी भी दफ्तर का नहीं है। बंदर एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर उनकी मेज पर बैठा था।

Full View

Tags:    

Similar News