महिला आरक्षण को समर्थन देने को लेकर मोदी की आलोचना दुखद- शरद पवार

पहली महिला नीति की घोषणा के बाद स्थानीय निकायों में आरक्षण शुरू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य था।

Update: 2023-09-27 11:01 GMT

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह आलोचना गलत और दुखद है कि विपक्ष ने महिला आरक्षण विधेयक को अनिच्छा से समर्थन दिया है जबकि दो सदस्यों को छोड़कर संसद में सर्वसम्मति से इसे मंजूरी मिली है।

पवार ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा,“ प्रधानमंत्री का बयान दुखदायी है, क्योंकि किसी ने भी उस फैसले का विरोध नहीं किया था। कुछ सहयोगियों के सुझाव थे कि अगर इतना व्यापक निर्णय लिया गया है तो मांग थी कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्ग को भी मौका मिलना चाहिए। इस संदर्भ में श्री मोदी का इस तरह का बयान दुखद है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, महाराष्ट्र देश का पहला राज्य था जिसने 1993 में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य महिला आयोग की स्थापना की थी। पवार ने कहा, "हमने महिलाओं को आरक्षण देने का भी काम किया है। पहली महिला नीति की घोषणा के बाद स्थानीय निकायों में आरक्षण शुरू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य था।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि जब वह रक्षा मंत्री थे, तब सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं में महिलाओं के लिए 11 प्रतिशत सीटें आरक्षित थीं। उन्होंने वायुसेना में महिलाओं को शामिल करने के फैसले का श्रेय कांग्रेस को दिया। प्याज पर निर्यात शुल्क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्याज व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ समय पहले उनसे मुलाकात की थी और अपनी मांगें रखी थीं। उन्होंने कहा कि प्याज व्यापारियों पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया है, जिससे प्याज व्यापार प्रभावित हुआ है।उन्होंने इस शुल्क को वापस लेने की मांग की।

Tags:    

Similar News