MLA की मंशा- विधायक को गधे पर बिठाकर निकाला जाए जुलूस

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर जनपद के कांग्रेस विधायक बाबू चंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Update: 2023-08-18 11:52 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस विधायक बाबू चंडेल ने क्षेत्रवासियों के नाम अपील जारी करते हुए कहा है कि उन्हें गधे पर बैठाकर जुलूस निकालते हुए शहर भर में घुमाने के बाद उन्हें श्मशान घाट ले जाया जाए। जहां पर पूजा पाठ कराया जाना चाहिए।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर जनपद के कांग्रेस विधायक बाबू चंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया के कैमरे के सामने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कांग्रेस एमएलए ने कहा है कि क्षेत्र के मुखिया होने के नाते उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाते हुए जुलूस निकाला जाए और शहर की गलियों में घुमाने के बाद श्मशान घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की जाए, जिससे तत्काल बारिश हो सके।


विधायक जी का यह टोटका जिसने भी अब सोशल मीडिया पर देखा तो वह शेयर किए बिना नहीं रहा। कांग्रेस विधायक ने कहा है कि वह श्योपुर के मुखिया हैं, इसलिए जनता इकट्ठा होकर उन्हें गधे पर बैठाये और शहर में उनका जुलूस निकाले। विधायक ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है कि उज्जैन इलाके के किसी सरपंच को जनता ने गधे पर बैठाकर उनका जुलूस निकाला था और श्मशान घाट में ले जाकर पूजा अर्चना की थी। उसके बाद इलाके में तत्काल बारिश होने लग गई थी।

उन्होंने कहा है कि कम बारिश होने की वजह से धान की फसल की बुवाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है और इलाके में पर्याप्त बिजली नहीं आने की वजह से ट्यूबवेल से पानी नहीं निकल पा रहा है। किसानों की फसलों को सूखने से बचाने के लिए अब एमएलए ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है, ताकि इस टोटके के माध्यम से इलाके में अच्छी और झमाझम बारिश हो सके।Full View

Tags:    

Similar News