MLA गोपाल कांडा के घर रेड- घर दफ्तर के रिकॉर्ड में ED खंगाल रही कांड
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन निदेशालय के अफसर कब्जे में लिए गए डाक्यूमेंट्स को अब खंगालने में जुटे हुए हैं।
हिसार। प्रवर्तन निदेशालय की टीम कुछ दिन पहले ही बहुचर्चित एयर होस्टेज गीतिका सुसाइड केस में बरी हुए चर्चित एमएलए गोपाल कांडा के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। गुरुग्राम स्थित एमएलए के घर एवं एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर के दफ्तर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगालना शुरू कर दिया है।
बुधवार को हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया एवं सिरसा विधानसभा सीट से विधायक गोपाल कांडा के यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापा मारा है। सवेरे के समय कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे ईडी के अफसरों ने एमएलए के गुरुग्राम स्थित घर एवं एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर के दफ्तर में घुसते ही वहां मौजूद सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन निदेशालय के अफसर कब्जे में लिए गए डाक्यूमेंट्स को अब खंगालने में जुटे हुए हैं। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे एमएलए गोपाल कांडा कुछ दिन पहले ही हरियाणा के बहुचर्चित गीतिका एयर होस्टेस सुसाइड केस बरी हुए हैं। अभी तक परिवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही का शिकार हुए एमएलए गोपाल कांडा की ओर से इस छापामार कार्यवाही को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।