मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 कार्यक्रम 28 मार्च से
28 मार्च को ग्रूमिंग सेशन होगा जबकि 29 मार्च को टैलेंट सेशन एवं ग्रैंड फिनाले होगा।;
उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन की ओर से आगामी 28 और 29 मार्च को किड्स, मिस्टर मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 का इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड कलाकार एवं सेलिब्रिटी भी भाग लेंगे।
क्वीन ऑफ इंडिया की ट्रॉफी जीत चुकी एवं शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन कंपनी की निदेशक डॉ.भाग्यश्री सांखला एवं उनके पति डॉ. अभिजीत सांखला ने कहा कि आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी हेराफेरी, हंगाम की अभिनेत्री रिमी सेन, स्टार प्लस कलाकार कबीर सिंह एवं इन्टरनेशनल ग्रुमर सार्थक चैधरी हिस्सा लेंगे। 28 मार्च को ग्रूमिंग सेशन होगा जबकि 29 मार्च को टैलेंट सेशन एवं ग्रैंड फिनाले होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो भी विजेता होंगे उन्हें वेब सीरीजों, टीवी सीरियलों आदि में काम करने का मौका मिल सकता है। इसके बाद विजेता के लिए अलग अलग ऑडिशंस होंगे उसके आधार पर उनका चयन होगा।
सांखला ने कहा कि अभी तक ऐसी प्रतियोगिताओं से उदयपुर सहित मेवाड़ अछूता रहा है। यहां पर ऐसी कई छुपी प्रतिभाएं हैं जो अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए प्लेटफार्म के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाती है। उन्हें या तो जयपुर, जोधपुर या फिर मुंबई जाना पड़ता है। उन्हीं प्रतिभाओं के लिए और मेवाड़ का नाम देश और दुनिया के पटल पर गौरवान्वित करने के लिए हमने उसके लिए उदयपुर का चयन किया है।