शरारती तत्वों ने मूर्तियों को किया खंडित- लोगों ने किया राजमार्ग जाम
पुलिस ने बताया कि जिले के बहजोई इलाके के अंतर्गत सादत वारी गांव में प्राचीन पालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है।
संभल। जनपद के बहजोई इलाके में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक प्राचीन मंदिर में शिवलिंग, अन्य मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने बुधवार को मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग को जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के बहजोई इलाके के अंतर्गत सादत वारी गांव में प्राचीन पालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। यह आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में स्थित पातालेश्वर महादेव शिवलिंग और अन्य प्रतिमाओं को खंडित कर अपवित्र किया गया है। इस घटना के बारे में उस समय पता चल जब सुबह मंदिर का पुजारी और अन्य श्रद्धालु आरती के लिए मंदिर पहुंचे।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बहजोई के इस्लाम नगर चौराहे पर पहुंच गए और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। बहजोई शहर के निवासियों ने प्रदर्शन कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राजमार्ग को जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों के ग्रामीणों को समझया और आश्वासन दिया की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद जाम हटाया गया।