ठेकेदार की ईमानदारी का कमाल- 18 साल बाद बनी सड़क 18 घंटे भी...

सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर नगर निगम क्या एक्शन लेता है?

Update: 2024-04-10 09:50 GMT

मेरठ। देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर भ्रष्टाचार का मामला राजनीतिक दलों द्वारा जोर-जोर के साथ उठाया जा रहा है। सत्ताधारी दल जहां विपक्ष को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बता रहे हैं। वही मेरठ में सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऐसी सड़क का निर्माण किया है कि बड़े प्रयासों के बाद 18 साल बाद बनी यह सड़क अब पापड़ की तरह उखड़ रही है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर पापड़ की तरह उखड़ रही सड़क का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महानगर मेरठ के गंगानगर ए ब्लॉक में नगर निगम के मेयर हरिकांत अहलूवालिया के घर के पास बनी नई सड़क का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बड़े प्रयासों के बाद 18 साल बाद बनी यह सड़क ठेकेदार की ईमानदारी के चलते 18 घंटे से पहले ही पापड़ की तरह उखड़ने लगी है। गंगानगर ए ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया है कि नगर निगम के मेयर हरिकांत अहलूवालिया के घर के पास से बनी यह सड़क पापड़ की तरह उखड़ रही है। सरकारी धन को बर्बाद करने के लिए सड़क बनाते वक्त ना तो तारकोल का पहले स्प्रे किया गया और ना ही क्वालिटी मटेरियल लगाया गया।

स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार का इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है? अब देखने वाली बात यह रह गई है कि सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर नगर निगम क्या एक्शन लेता है?

Tags:    

Similar News