प्रभारी मंत्री का दलितों के घर भोजन- हॉस्पिटल के निरीक्षण से संतुष्ट

दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।

Update: 2023-02-08 12:08 GMT

शामली। जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। अनुसूचित बस्ती में पहुंचकर उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक और एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने दलित महिलाओं के घर भोजन भी किया।

बुधवार को जनपद के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर इलाज के लिए भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा। अस्पताल के चिकित्सकों को उन्होंने मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद वह थाना भवन की अनुसूचित जाति की बस्ती में पहुंचे और वहां रह रहे लोगों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया।

इस दौरान लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में लोगों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कई समस्याएं हैं। प्रभारी मंत्री ने अफसरों को लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने इस दौरान राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता से संतुष्टि जताते हुए कार्यदाई संस्था को अलग से जांच कराने के आदेश दिए।  

Tags:    

Similar News