टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही डैमेज कंट्रोल में जुटी मंत्री

हेमंत चौधरी ने कहा है कि पार्टी मुखिया और उनके पति अपना दल एस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड फर्म की तरह चला रहे हैं।

Update: 2022-10-28 11:12 GMT

लखनऊ। अपना दल सोनेलाल पटेल के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष की ओर से पार्टी की मुखिया पर टिकटों की खरीद-फरोख्त किए जाने के आरोपों के बाद मची खलबली के बीच पार्टी सुप्रीमो डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। राजधानी लखनऊ पहुंची केंद्रीय मंत्री पार्टी दफ्तर पर हाई लेवल मीटिंग कर रही है।  

शुक्रवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल राजधानी दिल्ली से लखनऊ पहुंचकर पार्टी दफ्तर पर हाई लेवल मीटिंग कर रही है। राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर की जा रही इस हाईलेवल मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा योगी सरकार में मंत्री उनके पति आशीष पटेल और अन्य विधायक मौजूद है। उल्लेखनीय है कि अपना दल एस छोड़ने के तकरीबन एक पखवाड़े के बाद युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी ने पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके मंत्री पति आशीष सिंह पटेल पर वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के टिकट की पैसे लेकर खरीद-फरोक्त किए जाने का आरोप लगाया है।

हेमंत चौधरी ने कहा है कि पार्टी मुखिया और उनके पति अपना दल एस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड फर्म की तरह चला रहे हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि पार्टी मुखिया अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए नये कार्यकर्ता को 100000 रूपये और पुराने कार्यकर्ता को 26 हजार रूपये देने पड़ते हैं। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अपना दल एस के युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी के इन आरोपों को लेकर राजनीतिक हलकों में भारी गहमागहमी बनी हुई थी। माना जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के अपना दल एस दफ्तर पर आयोजित की जा रही हाई लेवल मीटिंग केंद्रीय मंत्री और पार्टी मुखिया का डैमेज कंट्रोल का प्रयास है।  

Tags:    

Similar News