वैष्णो देवी मंदिर में लगी भीषण आग-राहत एवं बचाव कार्य शुरू
विश्व प्रसिद्ध प्रमुख तीर्थ स्थल कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है
जम्मू। विश्व प्रसिद्ध प्रमुख तीर्थ स्थल कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। मामले की जानकारी मिलते ही शासन और प्रशासन की ओर से मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
मंगलवार को जम्मू के विश्व प्रसिद्ध कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में किन्ही कारणों से भीषण आग लग गई है। मंदिर परिसर में स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के समीप यह आग लगी बताई गई है। मामले की जानकारी मिलते ही शासन और प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में पुलिस व अन्य कर्मियों को भेजकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करा दिए गए हैं। अभी तक आग लगने की इस वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जानकारी मिल रही है कि माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर के जिस स्थान पर यह आग लगी है उस स्थान से माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा की दूरी महज तकरीबन 100 मीटर है।
आग की विकरालता इसी से जानी जा सकती है कि मंदिर परिसर में लगी आग की लपटें भैरव घाटी तक दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि वीआईपी गेट के पास स्थित काउंटिंग रूम में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर रखा है। दमकल कर्मी आग बुझाने के सतत प्रयासों में लगे हुए हैं।