पूर्व सांसद के निधन पर आज बाजार बंद- कारोबारी देंगे श्रद्धांजलि
19 अप्रैल की देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व सांसद को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया था।
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के आकस्मिक निधन को लेकर आज कारोबारियों द्वारा बाजार बंद रखे गए हैं। लघु उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष की ओर से किए गए आह्वान के तहत बाजार बंद रखने वाले कारोबारी पूर्व सांसद को शोक श्रद्धांजलि देंगे।
रविवार को मुरादाबाद सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के शनिवार को हुए आकस्मिक निधन को लेकर कारोबारियों द्वारा महानगर के बाजार बंद रखे गए हैं।
लघु उद्योग व्यापार मंडल ने कारोबारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बीते दिन अपील की थी। लघु उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा है कि रविवार को नगर के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को अपनी शोक श्रद्धांजलि देंगे।
उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया था। पहले चरण में हुए मतदान के दौरान 19 अप्रैल को अपने पैतृक गांव रतुपुरा में मतदान करने वाले भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह नामांकन के बाद से लगातार बीमार चल रहे थे।
19 अप्रैल की देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व सांसद को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया था।