हाईवे पर बड़ा हादसा- खाई में गिरी लग्जरी बस- मौके पर कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही खाई में गिरी बस में सवार 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

Update: 2024-11-27 08:32 GMT

सूरत। यात्रियों को लेकर हाईवे से होती हुई जा रही लग्जरी बस के गहरी खाई में गिर जाने से बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही खाई में गिरी बस में सवार 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

बुधवार को गुजरात के सूरत में हुए बड़े हादसे में यात्रियों को लेकर नेशनल हाईवे- 48 से होती हुई जा रही लग्जरी बस अनियंत्रित होने के बाद हाईवे के किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई।

अनियंत्रित होकर बस के खाई में गिरते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बस के साथ खाई में गिरे 40 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। घायल हुए यात्री ट्रीटमेंट के लिए आसपास के अस्पताल में भेजे गए हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। यह हादसा सूरत के कोसाबा के पास नेशनल हाईवे- 48 पर हुआ है। हादसा होने के बाद मौके पर लगे जाम को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News