महाकुंभ- नर पिशाचों का तांडव- संत के सीने पर ईंट रख हथौड़े से तोड़ी
इसके बाद अखाड़े के पांच महामंडलेश्वर और एक आचार्य महामंडलेश्वर रथ पर सवार है।
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के मेले में श्री पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाली गई। छावनी में हो रहे प्रवेश के अंतर्गत निकाली गई पेशवाई के दौरान नर पिशाचों ने जमकर तांडव किया। इस दौरान संत के सीने पर ईंट रखकर हथौड़े से तोड़ी गई।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ-2025 में श्री पंच अखाड़े का छावनी में प्रवेश हो रहा है। 36 साल बाद माफिया अतीक के गढ़ माने जाने वाले पश्चिम से निकाली जा रही पेशवाई को देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के इलाके के अनेक लोग पहुंचे हैं।
कई राज्यों से पहुंचे तकरीबन 1000 साधु संत खुल्दाबाद चौफटका से निकलकर शहर का 13 किलोमीटर भ्रमण करते हुए महाकुंभ इलाके में प्रवेश करेंगे।
साधु संत और नागा संन्यासी पेशवाई में हाथी घोड़े पर सवार होकर निकले हैं। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग पेशवाई में शामिल होकर जा रहे साधु संतों एवं नागा संन्यासियों पर फूल बरसा रहे हैं।
चारों तरफ हर हर महादेव एवं हर-हर गंगे का उद्घोष सुनाई दे रहा है। छावनी प्रवेश यात्रा में आगे आगे अखाड़े का धर्म ध्वज चल रहा है। इसके बाद अखाड़े के पांच महामंडलेश्वर और एक आचार्य महामंडलेश्वर रथ पर सवार है।