बंदर को चिप्स खिलाते समय किस्मत दे गई दगा- इतनी गहरी खाई में गिरा

बंदरों को चिप्स खिलाते समय पर्यटक की किस्मत दगा दे गई और अनियंत्रित होकर वह पर्यटक तकरीबन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा;

Update: 2022-06-28 14:27 GMT
बंदर को चिप्स खिलाते समय किस्मत दे गई दगा- इतनी गहरी खाई में गिरा
  • whatsapp icon

सतारा। महाबलेश्वर हिल स्टेशन पर बंदरों को चिप्स खिलाते समय पर्यटक की किस्मत दगा दे गई और अनियंत्रित होकर वह पर्यटक तकरीबन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैकर्स के साथ पहुंची पुलिस ने तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर खाई में गिरे पर्यटक को बाहर निकाला। जिसकी पहचान मध्य प्रदेश निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है जो फिलहाल पुणे में रह रहा है।

मंगलवार को 33 वर्षीय संदीप थाणे जनपद के रायगढ़ से परिवार के साथ चलकर महाबलेश्वर पहुंचे थे। अंबेनली घाट रोड पर जननी माता मंदिर के समीप जब संदीप ने बंदरों के झुंड को देखा तो वह अपनी कार से बंदरों को चिप्स दिलाने के लिए उतर गए।

इसी दौरान असावधानी की वजह से संदीप का संतुलन बिगड़ गया और वह धड़ाम से तकरीबन 100 फुट गहरी खाई में जा गिरे। परिवार के लोगों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस महाबलेश्वर के ट्रैकर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घने कोहरे और बारिश के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रेस्कयू दल द्वारा तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे संदीप को बाहर निकाल लिया गया।

Tags:    

Similar News