चर्च पहुंचे भगवान गणपति ने प्रभु यीशु से की मुलाकात और पूछा उनका हालचाल
भगवान गणपति ने प्रभु यीशु से मुलाकात की और बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।;
नई दिल्ली। गणेश उत्सव जुलूस के दौरान चर्च के भीतर पहुंचे भगवान गणपति ने प्रभु यीशु से मुलाकात की और बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
दरअसल सोशल मीडिया पर चर्च के भीतर आकर्षक वेशभूषा में सुसज्जित भगवान गणेश की प्रतिमा के पहुंचने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे स्पेन का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक स्पेन में रह रहे भारतीय लोगों द्वारा आयोजित किए गए श्री गणेश उत्सव को लेकर भगवान गणपति की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी।
इस दौरान जब यह शोभा यात्रा एक चर्च के सामने पहुंची तो शोभा यात्रा निकाल रहे लोग चर्च अथॉरिटी के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि क्या हम गणेश जी की सवारी को चर्च के आगे से निकाल कर ले जा सकते हैं? क्योंकि उस समय चर्च में प्रार्थना का समय होता है।
इस पर चर्च अथॉरिटी की ओर से दिए गए जवाब में परमिशन मांग रहे श्रद्धालुओं से पूछा गया कि क्या आप कुछ समय के लिए गणपति बप्पा को चर्च के अंदर ला सकते हैं? ताकि दोनों भगवान आपस में एक दूसरे के साथ मुलाकात कर सकें।
चर्च अथॉरिटी की इस बात को सुनकर भगवान गणपति की सवारी निकाल रहे श्रद्धालु तुरंत भगवान गणपति की प्रतिमा को लेकर चर्च के भीतर प्रवेश कर गए। इस दौरान हिंदू एवं ईसाई समुदाय के दोनों भगवानों ने आपस में एक दूसरे से मुलाकात की।