लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही- आय से अधिक संपत्ति मामले में पड़े छापे

पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस दलों के साथ मिलकर यह छापामार अभियान चलाया जा रहा है।

Update: 2024-07-11 05:58 GMT

नई दिल्ली। लोकायुक्त की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कर्नाटक के कलबुर्गी, मध्य, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, धारवाड़, बेलगावी, कोलार, मैसूर, हासन और चित्र दुर्ग में 100 से अधिक अधिकारियों द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामलों को लेकर छापामार कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से अब आय के मुकाबले अधिक संपत्ति अर्जित कर चुके लोगों में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को लोकायुक्त के निर्देश पर भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की ओर से राज्य के कई सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही आरंभ की गई है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों और इससे जुड़ी शिकायत के मामलों में छापा मार कार्यवाही करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

लोकायुक्त के 100 से अधिक अधिकारियों द्वारा कर्नाटक के कलबुर्गी, मध्य, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, धरवाड़, बेलगावी, कोलार, मैसूर, हासन और चित्रदुर्ग आदि के 56 स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी रोधी एजेंसी द्वारा संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस दलों के साथ मिलकर यह छापामार अभियान चलाया जा रहा है।

जिन अधिकारियों के यहां लोकायुक्त के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की जा रही है उनमें बेंगलुरु के केंगेरी डिवीजन के राजस्व अधिकारी बसवराज मागी, मांड्या के सेवा निवृत कार्यकारी अभियंता शिवराजू एस, बेंगलुरु के लघु सिंचाई विभाग के सेवा निवृत मुख्य अभियंता एम रविंद्र एवं धरवाड़ के परियोजना निदेशक शेखर गोड़ा आदि मुख्य रूप से शामिल है।

Tags:    

Similar News