लैंड स्लाइड् से हुई दलदल में फंसा लोडेड ट्रक- यातायात हुआ बंद

लैंडस्लाइड का मलबा पानी के साथ हाईवे पर आ रहा है, जिससे मौके पर भारी दलदल उत्पन्न हो गई है।

Update: 2024-09-16 12:21 GMT

देहरादून। लगातार हो रही बारिश लोगों के सामने बड़ी दुश्वारियां खड़ी कर रही है। बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड जोन में हुई दलदल में लोडेड ट्रक के फंस जाने से हाईवे पर यातायात बंद हो गया। तुरंत सक्रिय हुए रेस्क्यू कर्मियों ने मलबे को हटाते हुए फंसे ट्रक को निकलवाकर हाईवे के यातायात को सुचारु कर दिया।

सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पर माल लेकर जा रहा ट्रक चटवा पीपल के लैंडस्लाइड जोन में पहुंचते ही वहां उत्पन्न हुई दलदल में बुरी तरह से फंस गया। लोडेड ट्रक के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को दलदल के बीच से निकाल कर सुरक्षित ले जाने के हर संभव प्रयास किये। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

हाईवे के बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने घंटों की मशक्कत करते हुए हाईवे पर जमा हुए मलबे एवं दलदल को हटाने के बाद वहां फंसे ट्रक को बाहर निकाला। तब कहीं जाकर हाईवे पर यातायात शुरू हो सका।

उल्लेखनीय है कि पहाड़ी पर हो रहे लैंडस्लाइड का मलबा पानी के साथ हाईवे पर आ रहा है, जिससे मौके पर भारी दलदल उत्पन्न हो गई है। दूसरी तरफ बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है, जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही से हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News