लिव-इन रिलेशनशिप- प्रेमिका ने की युवक की हत्या

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की प्रेमिका ने हत्या कर दी।;

Update: 2021-06-26 12:21 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र बुधविहार में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की प्रेमिका ने डंडा मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मृतक के पिता हुकम चंद ने बताया कि उनके पुत्र करण जाटव के साथ बुध विहार में रहने वाली युवती पूनम जाटव के साथ 3 से 4 वर्ष से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहा था। उन्होंने बताया कि पूनम ने फोन पर सुचना दी कि मेरी और करण की कहासुनी हो गई है। उसको चोट लगी है जैसे ही परिवार के अन्य व्यक्ति करण के घर पहुंचे तो कर्म केसर में से खून आ रहा था और वह लहूलुहान पढ़ा हुआ था।

इस पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने करण के शव को अपने कब्जे में लेते हुए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News