शराब घोटाला- अब ईडी ने इस आप नेता को थमाया समन
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दुर्गेश पाठक से इस मामले में नगदी के लेनदेन संबंध पूछताछ की जा सकती है।
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले का भूत आम आदमी पार्टी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को समन जारी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए बुलाया है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला मामले की पिछले काफी समय से जांच पड़ताल में लगे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अब आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय मौजूदा समय के बेहद चर्चित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के निजी असिस्टेंट बिभव कुमार से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बिभव कुमार से शराब घोटाले से जुड़े कुछ कागजातों की जांच को लेकर पूछताछ चल रही है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए समन की बाबत बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक सोमवार को ही दोपहर के बाद प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में हाजिर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दुर्गेश पाठक से इस मामले में नगदी के लेनदेन संबंध पूछताछ की जा सकती है।