CM की तरह PA की रातें अभी कटेंगी जेल में- बिभव की न्यायिक हिरासत बढ़ी

अदालत ने 6 जुलाई तक के लिए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।;

Update: 2024-06-22 09:31 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह उनके पीए रहे बिभव कुमार की भी रातें अभी जेल के भीतर ही कटेंगी। अदालत ने 6 जुलाई तक के लिए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के अभी जेल में रहने का इंतजाम करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

शनिवार को सुनायें गए इस फैसले में आरोपी बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट किए जाने का आरोप है। सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई रपट के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा बिभव कुमार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाउस से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

Tags:    

Similar News