बच गई जान- सनी देओल का बंगला नहीं होगा नीलाम- लगी रोक
गदर-2 फिल्म के जरिए देशभर में अपने अभिनय की धूम मचा रहे बीजेपी सांसद एवं एक्टर सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा।
नई दिल्ली। गदर-2 फिल्म के जरिए देशभर में अपने अभिनय की धूम मचा रहे बीजेपी सांसद एवं एक्टर सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा। 56 करोड़ रुपए की वसूली का बैंक द्वारा जो नोटिस जारी किया गया था, उसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए वापस ले लिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बाकायदा अखबारों में भूल सुधार छपवाकर कहा गया है कि ई-ऑप्शन का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बॉलीवुड एक्टर एवं बीजेपी सांसद सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया गया है। अभिनेता सनी देओल के जुहू स्थित बंगले को बेचकर 56 करोड़ की वसूली के लिए जारी किए गए नोटिस को बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए वापिस ले लिया है।
आज सोमवार को अखबार में विधिवत भूल सुधार छपवाकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि एक्टर के जुहू बंगले को नीलाम करने के लिए जारी किया गया ई ऑप्शन का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 20 अगस्त को अखबार में विज्ञापन देते हुए ऑप्शन का नोटिस जारी करके कहा गया था कि आगामी 25 सितंबर को अभिनेता के बंगले की नीलामी की जाएगी।