बकरियां चराने गये युवक पर तेंदुए का हमला- महिलाओं ने ऐसे बचाया

उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर कार्रवाई की जाए।;

Update: 2025-01-21 08:34 GMT

बहराइच। जंगल में बकरियों को चराने गये युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। इसी बीच चिल्लाने की आवाज सुनी और महिलाओं ने साहस दिखाते हुए महिला लाठी-डंडे के साथ युवक को बचाने के लिये पहुंची तो तेंदुआ युवक को छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में एडमिट कराया, जहां से सीएचसी रेफर कर दिया गया। युवक पर हुए तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

दरअसल यह मामला जनपद के बरगदपुरवा गांव का है। बरगदपुरवा गांव के निवासी 23 वर्षीय पप्पू बीती शाम अपनी बकरियों को चराने निशानगाड़ा रेंज के कारीकोट चौकी के किला के पास गया था, वहाँ पास के खेतों में कई महिलाएं भी मौजूद थीं। अचानक सरसों के खेत में छिपे तेंदुये ने युवक पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वहां खेतों में काम कर रही महिलाओं ने साहस दिखाते हुए लाठी-डंडों से तेंदुए का मुकाबला किया। जिससे तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया। इस हमले में पप्पू को गंभीर चोटें आईं, जिनमें हाथ, सीना और पेट पर जख्म शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा आदर्श कुमार, वन रक्षक कौशल किशोर और वाचर पंकज यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पप्पू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया, जिसके बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी की पुष्टि की और कहा कि घायल पप्पू के साथ वाचर पंकज यादव को भी इलाज के लिए भेजा गया है।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में तेंदुए की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की सुरक्षा और वन्य जीवों के साथ संघर्ष को कम करने के लिए आवश्यक है कि वन विभाग उचित कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।Full View

Tags:    

Similar News