यूनिवर्सिटी में रैंकिंग पर कानून का डंडा- कर दिए इतने छात्र सस्पेंड
बीटेक द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट रैगिंग के नाम पर हॉस्टल में रहने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रताड़ित कर रहे थे।
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने रैगिंग को लेकर कानून का डंडा चलाते हुए रैगिंग के दोषी पाए गए 9 छात्रों को 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दोषी पाए गए छात्रों के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया है कि इंजीनियरिंग के छात्रों की तरफ से यूनिवर्सिटी में रैंगिंग किए जाने का मामला सामने आया था। जांच में दोषी पाए गए छात्रों को सजा देने की बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में गठित की गई समिति के सामने रखा गया।
जांच में पता चला कि बीटेक द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट रैगिंग के नाम पर हॉस्टल में रहने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रताड़ित कर रहे थे। गठित की गई कमेटी द्वारा छात्रों पर लगे उत्पीड़न के आरोप जब सही पाए गए तो बीटेक द्वितीय वर्ष के 9 छात्रों को 1 साल के लिए यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है। दोषी पाए गए छात्रों के ऊपर कमेटी द्वारा 50000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। रैगिंग के खिलाफ यूनिवर्सिटी की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब छात्र छात्राओं में हड़कंप मचा हुआ है और वह अनुशासन को लेकर अब सजग हुए भी नजर आ रहे ह।ैं