सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिली जमीन- हाईवे किया जाम

पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण शहीद हुए

Update: 2022-12-18 09:33 GMT

हाथरस। ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के बाद सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए जब प्रशासन गांव सभा की जमीन उपलब्ध नहीं करा पाया तो गुस्साए ग्रामीणों ने अलीगढ़ से आगरा हाईवे पर उतरते हुए यातायात को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण शहीद हुए सैनिक को जमीन की मांग पर अड़े हुए हैं।

दरअसल मणिपुर में हृदय गति रुकने से चंदवा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी सैनिक जीतेंद्र की मौत हो गई थी। रविवार को सेना के जवान जब जीतेंद्र के पार्थिव शरीर को लेकर गांव में पहुंचे तो अंतिम संस्कार करने के लिए सैनिक को गांव सभा की जमीन नहीं मिल सकी। ग्रामीण सैनिक की मौत की खबर मिलने के बाद ही उसके अंतिम संस्कार के लिए गांव सभा की जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के पास पहुंच गए थे। लेकिन जिला प्रशासन सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए जमीन अवेलेबल नहीं करा पाया। रविवार को जब शहीद हुए सैनिक का शव गांव में पहुंचा तो जमीन नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीण अलीगढ़ आगरा हाईवे पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर अवरोध लगाते हुए जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अभी तक टस से मस नहीं हुए हैं।

Tags:    

Similar News