कैश डिपॉजिट मशीन से लाखों रुपये की ठगी

एक बैंक शाखा की नगदी जमा मशीन में छेड़छाड़ कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा लाखों रूपये की ठगी ।;

Update: 2021-07-02 11:26 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक शाखा की नगदी जमा मशीन 'सीडीएम' में छेड़छाड़ कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा साढ़े तीन लाख रूपये उडा लेने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की साजन नगर शाखा के प्रबंधक अशोक शर्मा की शिकायत पर कल रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि वारदात को बीते छह जून को अंजाम दिया गया है। बैंक द्वारा हिसाब का मिलान करने के फलस्वरूप घटना की जानकारी सामने आई है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 35 बार दस-दस हजार रूपये की राशि निकालते दिखाई दे रहे है। इस प्रकार साढ़े तीन लाख रूपये की ठगी किया जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता 

Tags:    

Similar News