कुटटू के आटे ने मचाया हा-हाकार-400 लोग बीमार-सभी अस्पताल में भर्ती

कुट्टू का आटा खाने के बाद तकरीबन 400 लोग बीमार पड़ गए हैं

Update: 2021-04-14 07:23 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी क्षेत्र में कुटटे में कुटटू के आटे ने हा-हाकार मचा दिया। कुट्टू का आटा खाने के बाद तकरीबन 400 लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में गनीमत इस बात की रही कि किसी की जान नहीं गई है। चिकित्सकों ने समय से उपचार देकर सभी को खतरे से बाहर निकाल लिया है।

राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले लोगों की मंगलवार की रात तकरीबन 11.00 बजे अचानक से तबीयत खराब होने लगी। उल्टी दस्त आने के साथ लोग बेहोश होने लगे। आनन-फानन में परिवारजनों की सहायता करते हुए आसपास के लोगों ने बीमार हुए सभी लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर बीमार हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने जब बीमार हुए लोगों से खाने के बारे में पूछा तो पता चला कि सवेरे से सभी लोग नवरात्र महोत्सव के चलते उपवास पर थे और उन्होंने शाम के समय कुट्टू के आटे से बनी पूरी व अन्य व्यंजन खाए थे। इसके बाद रात लगभग 11 बजे सभी लोगों की हालत बिगडने लगी और घबराहट होने लगी। चिकित्सकों ने इस घटना को फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया है। डॉक्टरों ने कहा कि मिलावटी आटा खाने के बाद ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए और पेट में भयंकर दर्द होने लगा। इसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया। बीमार हुए लोगों में से किसी की भी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। आखिरकार इन लोगों ने कुट्टू का आटा किस मिल या दुकानदार से लिया है।







Tags:    

Similar News