कोतवाल रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित
कोतवाल को पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोरी के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज थाने के कोतवाल को पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोरी के मामले में प्रथम द्रष्टया दोषी पाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लालगंज थाने में तैनात कोतवाल अरुण कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रथम द्रष्टया दोषी पाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कल एक वायरल ऑडियो को लेकर लोगो मे खलबली मची थी जिसके आधार पर आरोप लगाया गया था कि लालगंज के थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कथित तौर पर एक मामले में 50 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की है। संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को सौप दी थी। जांच में अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रथम द्रष्टया आरोपी कोतवाल को रिश्वत मांगने का दोषी पाया। जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के पास आने पर उन्होंने कोतवाल को निलंबित कर दिया है।
वार्ता