हिंदू बनी खुशबू ने प्रेमी विशाल के साथ मंदिर में लिए सात फेरे

बुधवार का दिन संत रविदास नगर की रहने वाली 24 साल की खुशबू खान के लिए खुशी की सौगात लेकर आया है।;

Update: 2023-10-11 11:57 GMT

बरेली। फेसबुक पर हुई जान पहचान के बाद दोस्त बनी 24 साल की खुशबू खान प्रेम संबंध होने पर अपने प्रेमी के लिए हिंदू बन गई और बरेली के मंदिर में पहुंचकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अग्नि के सात फेरे लिए।

बुधवार का दिन संत रविदास नगर की रहने वाली 24 साल की खुशबू खान के लिए खुशी की सौगात लेकर आया है। फेसबुक पर हुई जान पहचान के बाद बनी दोस्ती से प्रेम संबंधों तक पहुंची इस कहानी को अंतिम रूप देने के लिए खुशबू खान आज बरेली पहुंची और मुस्लिम से हिंदू बनने के बाद अपने प्रेमी के संग मंदिर में साथ फेरे लेते हुए उसके साथ शादी कर ली।

बुधवार को बरेली के अगस्तस्य मुनि आश्रम में अपने प्रेमी विशाल के साथ शादी करने के इरादे से पहुंची 24 साल की खुशबू खान का आश्रम के पंडित आचार्य के शंखधर ने पहले दोनों का गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण किया। उसके बाद मंदिर में दोनों को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अग्नि के समक्ष सात फेरे दिलवाऐ गये।

अपने प्रेमी के साथ शादी करने वाली खुशबू ने कहा है कि वह अब आजीवन हिंदू बनकर अपने पति विशाल के साथ जिंदगी गुजरेगी। विशाल और खुशबू की शादी में हिंदू संगठनों के अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News