कांवड़ यात्रा 2023- एसडीएम जारी करेंगे पास- प्रतिबंधित क्षेत्रों में..

जिला मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलों में एसडीएम द्वारा वाहन पास जारी किये जायेगें।

Update: 2023-07-03 11:11 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास आरंभ होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। 4 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2023 की कांवड़ यात्रा का विधिवत आगाज हो जाएगा। डायवर्जन के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अब वाहन पास जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। जिला मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलों में एसडीएम द्वारा वाहन पास जारी किये जायेगें।


सोमवार को जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि 4 जुलाई से वर्ष 2023 की कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाए गए डायवर्जन प्लान को भी लगभग 4 जुलाई से ही लागू कर दिया जाएगा।

कांवड यात्रा के दौरान जनपद में डीजल, पेट्रोल, गैस और सरकारी राशन इत्यादि की व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिए वाहन पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा डीजल, पेट्रोल, गैस तथा सरकारी राशन इत्यादि के वाहन पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु वाहन पास जारी करने की जिम्मेदारी नगर क्षेत्र में एसडीएम तथा जिला मुख्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट को सौपी गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि बगैर वाहन पास के किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News