फिर हुआ कंझावला जैसा हादसा- इस बार डिलीवरी बॉय को कार ने घसीटा
भर्ती हुई दौड रही तेज रफ्तार कार डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद उसे तकरीबन 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गई।;
नोएडा। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड रही तेज रफ्तार कार डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद उसे तकरीबन 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गई। डिलीवरी बॉय की इस हादसे में मौत हो गई है।
बृहस्पतिवार को नोएडा में राजधानी दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा होने का मामला सामने आया है। इस मामले में सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही बेलगाम कार नोएडा के सेक्टर 14 में फ्लाईओवर के पास खड़े फूड डिलीवरी ब्वॉय कुशल को टक्कर मारने के बाद उसे तकरीबन 500 मीटर दूर तक अपने साथ सड़क पर घसीटते हुए ले गई है। हादसे के बाद कार चला रहा ड्राइवर कुछ दूर जाने के बाद जब मंदिर के पास रुका तो उसने देखा कि डिलीवरी ब्वॉय कुशल का मृतक शरीर उसकी कार में फंसा हुआ है। यह देखते ही ड्राइवर के होश उड गये और वह अपनी कार को छोड़कर मौके से भाग गया। इस हादसे का उस समय पता चला जब मृतक कुशल के भाई ने रात के समय तकरीबन 1.00 बजे अपने भाई को फोन किया और वह पास से गुजर रहे एक राहगीर ने रिसीव किया। घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए आरोपी को तलाशने में लगी हुई है।