कंगना की इमरजेंसी पर बैन की तलवार- सिखों ने निकाला विरोध जूलुस
मोहन यादव को भी चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कंगना रनौत की फिल्म को राज्य के भीतर रिलीज नहीं होने दे।
जबलपुर। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने से पहले बड़े झमेले में फंस गई है। सिख समुदाय के लोगों ने जोरदार जुलूस निकालकर इमरजेंसी फिल्म का विरोध करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की डिमांड की है।
जबलपुर सिख संगत ने भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को विवादास्पद बताते हुए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि मूवी में सिख समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
सिख समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कंगना रनौत की फिल्म को राज्य के भीतर रिलीज नहीं होने दे।
उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही देश के अलग-अलग भागों में फिल्म के विरोध में आवाज़ें उठ रही है।