कंगना ने साधा केजरीवाल पर निशाना- मोदी जी बचाओ

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पीएम को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है

Update: 2021-04-18 12:12 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पीएम को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने टिप्पणी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है। लगभग सभी आईसीयू बेड्स भर गये हैं। हम अपने स्तर से सभी प्रयास कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपसे विनती है कि कम से कम 7 हजार बेड्स रिजर्व किये जाये। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि इसी जानकारी मैंने कल हर्षवर्धन एवं आज सुबह अमित शाह को भी दे दी है।

कंगना रनौत ने इस चिट्ठी को रिट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इन शाॅर्ट, बचाओ बचाओ बचाओ.... मोदी जी बचाओ.... हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है.... अब आप इसे साफ करो... ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, सम्भालो। हाहा घुमा फीरा की बोलने से सिर्फ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं।













Tags:    

Similar News