किंतु परंतु के बीच कंगना रनौत की फिल्म को मिला सर्टिफिकेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने से रोक दिया था।

Update: 2024-09-08 07:12 GMT

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है, लेकिन फिल्म के रिलीज करने से पहले इसमें कई बदलाव करने के साथ कई सीन भी काटे जाएंगे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को यूए सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इमरजेंसी फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म के कई सीन काटने और बदलाव के बाद कुछ अब कुछ हफ्तों बाद रिलीज करने की इजाजत दी है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इमरजेंसी फिल्म के तीन सीन डिलीट करने के निर्देश देने के साथ सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव करने होंगे।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद एवं एक्ट्रेस कांगड़ा रनोत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख संगठनों की ओर से आपत्ति जताई गई थी, जिस कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने से रोक दिया था। जिसके चलते फिल्म की समय पर रिलीज नहीं हो पाई थी।

Tags:    

Similar News