ड्रोन एवं सीसीटीवी तथा पुलिस फोर्स की निगरानी में हुई जुम्मे की नमाज

जामा मस्जिद एवं हिंसा वाले क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी।;

Update: 2025-01-24 09:50 GMT

संभल। जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और सीसीटीवी तथा ड्रोन की निगरानी में जुम्मे की नमाज शांति से संपन्न हो गई है।

शुक्रवार को संभल में जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चौतरफा इंतजाम किए गए थे। नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ कई थानों की पुलिस भी शाही जामा मस्जिद के बाहर तैनात की गई थी।

जामा मस्जिद एवं हिंसा वाले क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी। संभल हिंसा को आज 2 महीने पूरे हो गए हैं और हिंसा के बाद ही इस मिश्रित आबादी वाले इलाके में 300 वर्ग मीटर में सत्यव्रत चौकी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर जिला अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने RAF तथा RRF एवं पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया।Full View

Tags:    

Similar News