CM गृह जनपद में जदयू कार्यकर्ता का भाला घोंपकर मर्डर

उस समय अंजाम दी गई है जब अनिल कुमार सोमवार की सवेरे दिशा शौच के लिए अपने खेतों की तरफ गया था।

Update: 2024-06-03 05:33 GMT

नालंदा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद में भूमि विवाद को लेकर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई है। दिन निकलते ही हमलावरों का निशाना बना जेडीयू कार्यकर्ता दिशा शौच के लिए अपने खेतों की तरफ गया था।

मंगलवार को नालंदा में भूमि विवाद को लेकर जनता दल यूनाइटेड के 60 वर्षीय कार्यकर्ता अनिल कुमार पुत्र ब्रह्मदेव प्रसाद की हत्या कर दी गई है। मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई है जब अनिल कुमार सोमवार की सवेरे दिशा शौच के लिए अपने खेतों की तरफ गया था।

इसी दौरान वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही आधा दर्जन हमलावरों ने भाले से उनके ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों द्वारा अनिल कुमार के शरीर में जगह-जगह निर्ममतापूर्वक भाले घोंपे गए गए, इन प्रहारों से अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है।

मर्डर की यह वारदात चुनावी रंजिश के अंतर्गत भी अंजाम दिया जाना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा लोकसभा सीट के जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं।

Tags:    

Similar News